September 26, 2014

पाकिस्तान से आए हिन्दुओं को मिलेगी भारतीय नागरिकता


राज्य सरकार के माध्यम से आए आवेदन पर नागरिकता देने पर विचार कर रही है केंद्र सरकार

भारत सरकार पाकिस्तान से आए हिन्दुओं को भारत की नागरिकता देने पर विचार कर रही है. ऐसी नागरिकता राज्य सरकार के माध्यम से आए आवेदनों पर ही दी जाएगी. यह नागरिकता इंडियन सिटीजनशिप एक्ट, 1955 के विभिन्न धाराओं के तहत दिए जाने की बात भी सरकार ने कही है. इस बात का खुलासा आरटीआई कार्यकर्त्ता अभिषेक रंजन द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में 4 अगस्त को सूचना के अधिकार के तहत किए आवेदन पर 15 सितंबर, 2014 को गृह मंत्रालय के दिए जबाब से हुआ है |


पूछे गए सवाल थे: 
(1) पाकिस्तान के कितने नागरिक भारत में रह रहे है? कृपया कुल संख्या व उनके निवास स्थान की सत्यापित जानकारी दें.
(2) पिछले 10 वर्षों में कितने हिन्दू पाकिस्तान से भारत आए?
(3) पाकिस्तान से आए हिन्दूओं को भारत सरकार क्या क्या सुविधाएं मुहैया करवा रही है?
(4) क्या भारत सरकार पाकिस्तान से आए हिन्दूओं को भारत की नागरिकता देने का विचार कर रही है ? 
(5) यदि नही तो क्या इन्हें दुबारा इनके देश भेजने हेतु भारत सरकार क्या कर रही है?
(6) क्या पाकिस्तान से आए हिन्दूओं को अपने देश बुलाने के लिए पाकिस्तान द्वारा कोई प्रयास किया गया है? यदि हाँ तो संबंधित पत्र या प्रयासों की जानकारी की सत्यापित प्रति मुहैया करवाए.

गृह मंत्रालय का जबाब 


September 9, 2014

तीसरे प्रेस आयोग बनने की संभावनाओं को केंद्र सरकार ने किया ख़ारिज



केंद्र सरकार ने तीसरे प्रेस आयोग बनने की संभावनाओं को ख़ारिज कर दिया है. सूचना के अधिकार के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) में किए गए एक आवेदन के जबाब में सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अवर सचिव सह केन्द्रीय जन सूचना पदाधिकारी शैलेश गौतम ने यह जानकारी आवेदक सूचना अधिकार कार्यकर्त्ता अभिषेक रंजन को दी है. अपने जबाब में सरकार की ओर से बताया गया है कि तीसरे प्रेस आयोग के गठन संबंधी कोई प्रस्ताव सरकार के अधीन विचाराधीन नही है. अभिषेक ने यह पीएमओ में यह आवेदन 

RTI आवेदन के माध्यम से मांगे गए सूचना पर मिला जबाब ये रहा :